Skip to main content

कासगंज: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चेत्रा वी.एवं पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर व जिलाधिकारी मेधा रूपम पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक व समस्त अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई।


जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि जनपद में होने वाली कांवड यात्रा की पूर्ण तैयारियां चल रही है जैसे कि पीस कमेटियों की बैठक लगातार चल रही हैं, साफ-सफाई, कांवड यात्रा रोड़ पर पड़ने वाले झाड़ियो की कटाई, विद्युत, चिकित्सा, चेजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, संकेतक चिन्ह, रूट डायवर्ट कंट्रोल रूम की स्थापना,अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, महिला शौचालय इत्यादि की जानकारी दी। जनपद के संभ्रान्त नागरिक, प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये जैसे विद्युत,कांवड यात्रा पर सड़क पर गढढे एवं जाम की स्थिति संभ्रान्त नागरिक द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में कांवड यात्रा मोहर्रम को भाईचारे के साथ मनाएगें जनपद में एक मिसाइल कायम करेंगे।


मण्डलायुक्त ने मोहर्रम पर्व के मद्देनजर ताजियादारों को किसी भी नई परंपरा को नहीं शुरू करने की अपील की। मोहर्रम को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकारी दिशानिर्देश का पालन सुनिश्चित करें।आपसी सौहार्द के साथ मोहर्रम का पर्व मनाएं।मोहर्रम के जुलूस में किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र प्रतिबंधित रहेगा।उन्होंने ताजियादारों से अपील कि वह अपने अपने ताजिया की ऊचांई एक निश्चित सीमा मे ही रखें नाजियो की ऊचांई मानक के अनुरूप हो। कोई भी ताजिया ज्यादा ऊंचा ना बनाएं ताकि ताजिया के जुलूस में किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न न हो।
उन्होंने निर्देश दिये कि शिविरों के आसपास गंदगी नही होनी चाहिए। चौजिंग रूम,शौचालय,लाइट, घाटों पर नावों और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। कादरगंज व शाहबाजपुर घाट पर वेरिकेटिंग अवश्य कराई जाये, जिससे कोई भी श्रद्वालु गहरे पानी में नहीं जायें।
उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो। कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की मीट व मछली की दुकानें नही खुलनी चाहिये। सभी ढाबों की नियमति चेकिंग की जाये ढाबों पर लिस्ट रेट होनी चाहिए। लाईट,चिकित्सा शिविर, चिकित्सकों और एम्बूलेंस तथा जीवन रक्षक दवाईयांे की पर्याप्त व्यवस्था रहे। विभिन्न क्षेत्रों में सी0सी0टी0वी कैमरे तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाये। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट/एक्सीडैंटल पांइट पर सम्बन्धित विभाग संकेतक अवश्य लगवा दें। ताकि कोई दुर्घटना न हो।
उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।
उन्होंने कहा कि रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी तैयारिया पूर्ण कर ली जायें।
कांवड यात्रा में सम्मलित होने वाले श्रद्वालु हमारे मुख्य अतिथि है उनकी सुरक्षा करना हमारा पर्म कर्तव्य है। जनपद में कांवड यात्रा को विशाल कायम के रूप में करकेे दिखायेंगे ऐसी हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर अपर आयुक्त भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी सचिन,अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक, सोरों चेयरमैन रामेश्वर कुमार महेरे, कासगंज चेयरमैन प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे समस्त अधिशासी अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासनिक मौजूद रहे।