Skip to main content

कासगंज: आज जनपद कासगंज के विकास भवन के सभागार मेन मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में ड्राई राशन वितरण को लेकर बैठक हुई । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा के ड्राई राशन वितरण के कार्य में स्वयं सहायता समूह भी लगें ।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में ड्राई राशन वितरण के कार्य में लगें स्वयं सहायता समूह एवं

आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें शिकायत किसी भी प्रकार की वर्दाश्त नहीं की जायेगी- मुख्य विकास अधिकारी
विकास खण्ड पटियाली मे कार्यरत आगंनवाडी कार्यकत्री/मिनी आगंनवाडी कार्यकत्रत्रियो एवं स्वय सहायता समूह की महिलाओ के साथ सम्न्वय स्थापित कराने जिसका क्रियान्वयन उपायुक्त स्वतः रोजगार (एन०आर०एल०एम०) कासगंज द्वारा किया गया।

आगंनवाडी कार्यकत्री अनुपूरक पुष्टाहार के प्राप्ति के 02 दिवस मे लाभार्थियो मे वितरण करना सुनिश्चित करें-मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें किसी भी प्रकार की शिकायत को बर्दाश्त नही किया जाएगा। स्वयं सहायता समूह बाल विकास परियोजना से ससमय अनुपूरक पुष्टाहार का उठान करे एवं उठान के अधिकतम 07 दिवस के अन्दर आगंनवाडी कार्यकत्री को प्राप्त कराना सुनिश्चित करे, साथ ही आगंनवाडी कार्यकत्रियो को निर्देशित किया गया कि अनुपूरक पुष्टाहार के प्राप्ति के 02 दिवस मे लाभार्थियो मे वितरण करना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि अनुपरूक पुष्टाहार के उठान के समय स्वय आल विकास परियोजना गोदाम पर अपनी उपस्थिति मे स्वयं सहायता समूहो को उठान करवाना सुनिश्चित करे जिससे अनुपूरक पुष्टाहार प्राप्ति के समय किसी भी स्तर पर कोई शिकायत प्राप्त न हो।
बैठक मे उपायुक्त स्वतः रोजगार (एन०आर०एल०एम०), जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पटियाली एवं आगंनवाडी कार्यकत्री/मिनी आगंनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रही।