in ,

GeekyGeeky

उप जिलाधिकारी कोमल पवार ने दिव्यांग जन मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी।


कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं के शतप्रतिशत मतदान एवं आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तहसील सहावर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी कोमल पवार द्वारा दिव्यांग जन मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
 उपजिलाधिकारी कोमल पवार ने कहा कि अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग 07 मई को सबसे पहले मतदान करके करें और साथ ही अपने अन्य साथियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। अपने-अपने गांव में समस्त दिव्यांग मतदाताओं का वोट डलवाने हेतु शतप्रतिशत प्रयास करना है। उन्हांेने कहा कि सक्षम एप दिव्यांगजनों की सहायता हेतु बनाया गया है। यदि किसी दिव्यांगजन को मतदान स्थल पर ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर आदि नहीं मिलती है, कहीं रैंप नहीं है तो उसकी शिकायत सक्षम एप पर की जा सकती है। साथ ही यदि दिव्यांगजन को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो रही हो तो भी सक्षम एप पर शिकायत की जा सकती है।


 इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय, लोकसभा सामान्य निर्वाचन द्वारा नामित सदस्य ऑइकोन श्री राम नरेश मिश्रा एवं अन्य अधिकारी और दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

What do you think?

50 Points
Upvote Downvote
Newbie

Written by G Sachan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘भारत महत्वपूर्ण साझेदार, अपूरणीय पड़ोसी’: व्यापार संबंधों की बहाली पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ।

योगी आदित्यनाथ कहते हैं, नया भारत बोलता नहीं, घुस कर मारता भी है ।