सम्भल ( बहजोई) 14 जुलाई 2024
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा बहजोई के काली मंदिर के निकट बने मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्टेडियम की साफ़ सफाई को लेकर तथा मैदान में पानी भरने की समस्या को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वहां लगे हुए हैंडपंप को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि हैंडपंप के पास सोकपिट तैयार कराया जाए।
मंदिर के पास जर्जर अवस्था में हवन कुंड को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार चंदौसी धीरेन्द्र सिंह एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई भूपराम वर्मा,संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।