कासगंज : ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग की शादी की सूचना मिलने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विवाह रुकवा दिया। उपजिलाधिकारी/जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री विनोद जोशी के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कोर्डिनेटर सौरभ यादव की सूझबूझ से यह संभव हो सका।
सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री सौरभ यादव,प्रभारी एएचटी श्रीमति सरिता तोमर, सब-इंस्पेक्टर श्री अनिल कुमार के साथ पुलिसकर्मी यशपाल कुमार गौरव शर्मा मुकेश कुमार केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन आयुष कुमार मौके पर पहुंचे। पूछताछ और बालिका के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के बाद पुष्टि हुई कि वह नाबालिग है।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालिका को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर भेजा। वहां से उसे अगली सुबह बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।