Skip to main content

कासगंज। आज दिनांक 24.01.2025 को तहसील सहावर व पटियाली सभागार में किसान रजिस्ट्री के संबन्ध में जन सुविधा केंद्र संचालकों की बैठक आयोजित हुई उप जिलाधिकारी पटियाली ने किसान रजिस्ट्री में धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी सीएससी वीएलई को निर्देश दिए कि सभी सीएससी केंद्र संचालक प्रतिदिन अधिक से अधिक किसान रजिस्ट्री में पंजीकरण करें।
सीएससी जिला प्रबंधक सोमेंद्र सिंह ने कहा कि जो सीएससी संचालक किसान रजिस्ट्री में कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके सीएससी केंद्र के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
उप कृषि निदेशक कासगंज महेंद्र सिंह ने सीएससी संचालकों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में रात्रि कैंप के माध्यम से किसान रजिस्ट्री करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी पटियाली प्रदीप कुमार विमल, उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह, जिला प्रबन्धक सीएससी सोमेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

आधार सेवा केंद्र का निरीक्षण करते सी0 एस0 सी0 जिला प्रबन्धक श्री सोमेंद्र सिंह।

पटियाली ब्लॉक में संचालित आधार सेवा केंद्र का सीएससी जिला प्रबन्धक सोमेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रबन्धक ने आधार सेवा केंद्र प्रभारी को यूआईडीएआई के नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही वृद्ध, दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं के प्राथमिकता के आधार पर आधार कार्ड से संबंधित कार्य करने की निर्देश दिए।

जन सुविधा केंद्रों का किया निरीक्षण

पटियाली। उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह एवं जिला प्रबंधक सोमेंद्र सिंह द्वारा जन सुविधा केंद्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी सीएससी संचालकों को ज्यादा से ज्यादा किसान रजिस्ट्री में पंजीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जन सुविधा केंद्र पर किसान रजिस्काट्री का प्राप्ति रशीद देते हुए।