कासगंज: आज दिनांक 8 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के बूथ दिवस के उपलक्ष में प्राथमिक विद्यालय मामो पर जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के द्वारा पल्स पोलियो बूथ का शुभारंभ किया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के द्वारा 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पीला कर बूथ का शुभारंभ किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
पोलियो ड्रॉप पिलाते हुए।
जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा में मोहल्ला मूलचन्द में स्टेट बैंक गंजडुंडवारा पर वार्ड सभाषद आले इमरान व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों शदफ़ खान, फातिमा,शीला,सहायिका मीनू देवी दुवारा 0 से पाँच वर्ष के बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ दिवस के उपलक्ष में पोलियो की ड्राप पिलायी गई। पोलियो बूथ पिला कर बूथ का शुभारम्भ किया गया।