कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज नावल्टी रोड स्थित आश्रय गृह स्थल-शेल्टर होम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। यहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुये कहा कि यहां साफ सफाई व प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाये। यहां तैनात कर्मी सजग होकर कार्य करें। आश्रय स्थल में रह रहे लोगों को कोई असुविधा न हो। कोई भी निराश्रित व्यक्ति ठण्ड के मौसम में किसी भी दशा में खुले में न सोने पाये। सभी केे लिये रैन बसेरों/आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में घोर लापरवाही बरतने पर ईओ कासगंज पूजा श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक विनोद कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा निरंतर निरीक्षण न किये जाने पर नायब तहसीलदार सुमित यादव, क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुये पूरे शेल्टर होम का कायाकल्प करने के सख्त निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल पर रजाई गद्दों की उपलब्धता, शौचालय व पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। ठण्ड को देखते हुये गर्म पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की नियमित सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय समय पर आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चुस्तदुरूस्त रखें। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका कासगंज को निर्देश दिये कि 06 दिन के अंदर इस शेल्टर होम की क्षतिग्रस्त रैम्प को ठीक कराने, भवन की पुताई लिखाई कराने के साथ ही यहां लगे आरओ वाटर प्लांट को संचालित कराकर अवगत कराया जाये।
निराश्रित लोगों के लिये बने इस शेल्टर होम की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये ईओ से कहा कि 06 दिन के अंदर कमरों में साफ सफाई, शौचालय, बॉसबेसिन, लाइटें, टूटे शीशे, गद्दे चादरें ठीक कराने एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कराकर फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनंत सिंह, तहसीलदार देवेन्द्र मिश्र एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
————-