कसगंज: जनपद कासगंज के भरगैन नगरपंचायत पर स्वास्थ्य केंद्र तो है परन्तु इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए कोई सुविधा नहीं है। प्रसव पीड़ा के दौरान महिलाओं को दूर स्वास्थय केन्द्र पर जाना होता है प्रसवपीड़ा के दौरान दूर स्वास्थ्य केंद्र पर जाते समय हो चुके हैं कई हादसे। लगभग 70000 आबादी वाले नगर पंचायत भरगैन स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी वार्ड और डिलीवरी वार्ड जैसी सुविधायें उपलब्ध नहीं है । कस्बावासी शोएब खान का कहना है कि इमरजेंसी वार्ड और डिलीवरी वार्ड की सुविधा कस्बे के ही स्वास्थ्य केन्द्र पर शुरू कराने के लिए आलाधिकारियों से पत्राचार भी हुए हैं मगर कोई सुविधा मिलने की उम्मीद नजर नही आती है। इस कारण से हमारी स्थानीय जनता, विशेषकर गर्भवती महिलाएं और आपातकालीन स्थितियों में पीड़ित व्यक्ति गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
कस्बे में रहने वाले राशिद खान बताते हैं कि इमरजेंसी वार्ड और डिलीवरी वार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश और CMO कासगंज से भी पत्राचार हुआ है परन्तु अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है कस्बावासियों का कहना है कि जल्द से जल्द ये सुविधाएँ नगर के ही स्वास्थ्य केन्द्र पर कराई जायें जिससे किसी भी प्रसूता के साथ कोई अनहोनी न हो।