कासगंज: विगत दिनों विधान सभा पटियाली के नगर गंजडुंडवारा में हुई असामयिक मृत्यु के गमगीन परिवारोंं से मिलने पहुंची क्षेत्रीय विधायिका पटियाली श्रीमती नादिरा सुल्तान। इधर 16 सितम्बर को मोहल्ला मूलचन्द के अहमद करीम के घर में लगी आग में बेटी के दहेज का सामान जल कर खाक हो गया जिसकी सूचना मिलने पर विधायिका ने उस परिवार से मिल कर ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार से हर सम्भव मदद दिलाने का प्रयास करेंगी। इस विषय में पटियाली उपजिलाधिकारी से भी बात करेंगी।
इधर नगर गंजडुंडवारा में हुई असामयिक म्रत्यु के परिवारो से मिली पटियाली विधायिका नादिरा सुल्तान। नगर गंजडुंडवारा के मोहल्ला मूलचन्द के सभाषद आले इमरान,समाजवादी पार्टी के नगर अध्य्क्ष तारिक महमूद मंसूरी और नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता इशरत अली अंसारी ने क्षेत्रीय विधायिका के साथ शोकाकुल परिवारों से मिल कर ढांढस बंधाया और उनके दुख में शामिल हुए और परिजनों के समक्ष दुख प्रकट किया। विधायिका ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज उनके साथ है। होनी अनहोनी सब किस्मत के साथ ही लगा हुआ है। आज बुरा वक्त है तो कल अच्छा वक्त भी आएगा। सुख दुख इंसान के जीवन की एक कड़ी है और इससे हर किसी को गुजरना है। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह हर घड़ी जनता के हित के लिए तैयार रहती हैं। विधायक ने शोकाकुल परिवारों से मिल कर कहा कि दुख की इस घड़ी में विवेक एवं धैर्य बनाकर रहें। समय बदलते देर नहीं लगती है। इस मौके पर प्रांजल यादव,मोहम्मद कलीम,मोहम्मद यूसुफ,शमशाद,मो इश्तियाक,पुष्पेंद्र यादव,आफताब खान,मो अलकमा, इसराईल,शहादत,मुन्ने ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे।