कासगंज: गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड गई। जब तक उसे रेफर किया गया तब तक अधिक रक्तस्त्राव होने से प्रसूता वेहोश हो गई और जिला अस्पताल ले जाते समय प्रसूता ने दम तोड दिया। स्वजन शव को लेकर वापस सीएचसी गंजडुंडवारा पहुंचे और चिकित्सक व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे। सुरक्षा की दृष्टि से सीएचसी पर पुलिस तैनान कर दी गई।
सुनगढी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहित अपनी पत्नी ममता के साथ कस्बा के मोहल्ला घासी में किराए पर रह रहे थे। शनिवार की सुबहा करीब 11 बजे प्रसव पीडा होने पर ममता को स्वजन सीएचसी गंजडुंडवारा लेकर पहुंचे। जहां प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। स्वजनों के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद ही प्रसूता की हालत बिगडने लगी और तमाम कोशिशों के बाद रक्तस्त्राव ना रूकने पर प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में प्रसूता की मृत्यु हो गई। स्वजन शव लेकर सीएचसी पहुंचे और चिकित्सक व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे। आरोप है कि प्रसव होने के बाद प्रसूता से मिलने व कपडे बदलवाने के लिए मृतका की बहन पहुची तो कपडे खून से लथपथ देखे। जानकारी करने पर पता चला कि अत्यधिक रक्तस्त्राव हो रहा है जिसके लिए महिला चिकित्सक ने प्रयास किया परंतु हालत लगातार बिगडी गई और बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल को रेफर किया गया।
स्वजनों के सीएचसी पहुंचने से पहले ही स्टाफ सहित चिकित्सक मौके से चले गए।
बच्चा स्वस्थ्य है पहले भी एक पुत्र को जन्म दे चुकी थी मृतका
ममता के एक पुत्र था और यह दूसरा प्रसव था। नवजात बच्चा स्वस्थ्य है। लोग उसे देखकर भावुक हो रहे थे।
मृतका के स्वजन जब शव लेकर सीएचसी पहुंचे तो सीएचसी के सभी कमरों और चिकित्सक कक्षों में ताला लटका मिला। चिकित्सक और स्टाफ नदारद था। जिससे मृतका के स्वजन भडक गए और उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एस0 डी0 एम0 पटियाली , सी0 ओ0 व स्वास्थय विभाग के अधिकारी।
उच्चाधिकारियों के आने पर परिजनों ने स्टाफ के इस रवैये और लापरवाही के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग करने लगे। उच्चाधिकारियों ने इस सभी प्रकरण को संज्ञान में लिया है इधर परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर काफी हँगामा किया।
स्वास्थय विभाग के अधिकरियों ने स्वजनों को बताया है कि सीएचसी अधीछक डाक्टर मुकेश यादव पर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबन की रिपोर्ट तैयार की गयी है। और प्रसव के दौरान मौजूद स्टाफ नर्सों पर भी कार्यवाही की संसुस्ति गयी है।