Skip to main content

कासगंज 09 अगस्त 2024। आज श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा.राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी जिला अध्यक्ष केपी सोलंकी जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा श्री गणेश इंटर कॉलेज में दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया । इसके उपरांत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए विद्यार्थियों ने काकोरी काण्ड से जुड़े क्रांतिकारियों की स्मृति में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
काकोरी ट्रेन एक्शन संबंधी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें काकोरी एक्शन का वास्तविक फोटो, काकोरी ट्रेन ऐसी से जुड़े तथ्यों एवं क्रांतिकारियों से जुड़ी जानकारी का अतिथियों एवं आगंतुकों ने अवलोकन किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रदर्शनी के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन के विषय में विस्तार से बताया काकोरी ट्रेन कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों का शॉल उड़ाकर किया गया सम्मान ।

मा.राज्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर राष्ट्र के प्रति उनके त्याग को सर्वोच्च बताया।


राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु ने कहा काकोरी ट्रेन जन जन को जागरूक करने के उद्देश्य से इसको शताब्दी महोत्सव के रूप में प्रदेशभर में मनाया जा रहा है जिसके क्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा काकोरी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है को प्रत्येक जिले में जाकर काकोरी गाथा का प्रदर्शन करेगी मा.राज्य मंत्री ने कहा कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाए मां के नाम पर पौधारोपण अवश्य करें और उन्होंने कहा है हमारे किसान हर खेत में मेड और मेड पर पेड़ अवश्य लगाएं पौधे हमें जीवन देते हैं हवा देते हैं ऑक्सीजन देते हैं फल देते हैं इसलिए इस धरती मां को पौधों के आभूषण से अवश्य सजाए।
ओर कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए संसाधन जुटाने के प्रयास में काकोरी ट्रेन एक्शन हुआ जिसमें युवा क्रांतिकारियों ने अद्भुत साहस दिखाते हुए देश की आजादी के लिए धन इकट्ठा किया। युवाओं को इससे प्रेरणा लेते हुए क्रांतिकारियों के स्वपन के देश को बनाने में सहभागी बनना चाहिए।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा निबंध लेखन भाषण प्रतियोगिता चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।