मा. कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं विकास सेवा पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती देवी रानी मौर्य
कसगंज: महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने सोरों गेस्ट हाउस में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी सचिन संबंधित अधिकारियों के साथ योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कर प्रगति की जानकारी ली।
मा0 मंत्री श्रीमती देवी रानी मौर्य ने मा0 विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों के साथ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान में मां के नाम का सोरों गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया गया।
पोषण कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री जी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 02 बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया
जनपद कासगंज की अनूठी पहल मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद कासगंज की चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति एवं फुटपाथ एवं बाजार, रेलवे स्टेशन, मन्दिर में भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये कुल 180 बच्चों का चिन्हांकन किया गया, जिन्हें समस्त बच्चों के आधार कार्ड बनाने के उपरान्त जिला प्रोबेशन कार्यालय की टीम द्वारा प्रतिदिन सांय-04ः00 से 05ः00 बजे तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा समस्त चिन्हांकन किये गये बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराने के उपरान्त उनको बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत स्कूल बैग, कॉपी, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, ज्यामेट्री बॉक्स तथा कला की पुस्तक एवं अक्षर ज्ञान की पुस्तक मा0 मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन, श्रीमती बेबी रानी मौर्या जी द्वारा भेंट किये गये।
मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करें, काम में कहीं शिथिलता न बरती जाये। जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर रखें। आप सभी का उद्देश्य अपने जिले को प्रगति के मार्ग पर और आगे बढ़ाना होना, जाति प्रमाण पत्र समय से बनायें, जिससे छात्र छात्राये,ं छात्रवृत्ति से वंचित न रह जायें। निराश्रित विधवा पेंशन के नये पात्रों को योजना से लाभांवित कराने के लिये विकास खण्डों में कैम्प लगवायें 17608 निराश्रित विधवा महिलाओं को पेंशन मिल रही है
मा. कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं विकास सेवा पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती देवी रानी मौर्य एवं मा.विधायकगणों जनप्रतिनिधियों के साथ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान में मां के नाम का सोरों गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया गया।
जनपद एटा एवं कासगंज के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
शासन की योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को देना अति आवश्यक इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनपद कासगंज में 180 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करा कर जिला प्रोबेशन टीम के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज 10 बच्चों को स्कूली बैग एवं कॉपी किताबें बच्चों को भेंट के गई।
दो बच्चों को अन्नप्राशन पांच महिलाओं की गोद भराई की गई।