कासगंज: आज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति वृक्षारोपण की बैठक संपन्न हुई। जिसमें गत माह के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्याओं पर समीक्षा की गई वर्ष 2023-24 वृक्षारोपण हेतु पौधारोपित स्थलों की जियो टैगिंग की जैसे विंदुओ पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये जो लक्ष्य विभागों को आवंटित कर दिया गया है
वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।-जिलाधिकारी
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रमों में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए -जिलाधिकारी
इधर जिलाधिकारी ने कहा की सभी लक्ष्य को सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण करें। सभी विभाग ससमय पौधों का उठान कराना सुनिश्चित करें।लक्ष्य कुछ इस तरह दिया गया है वन एवं वन्य जीव विभाग को 5,94,108 संशोधित, पर्यावरण विभाग को 84,000 ग्राम्य विकास विभाग को 1007780 को, राजस्व विभाग को 82,000 पंचायतीराज विभाग को 99,000 आवास विकास विभाग को 9346, औद्योगिक विकास विभाग को 11,000, नगर विकास को 27005, लोक विभाग को 18475, जल शक्ति विभाग को 16000, कृषि विभाग को 219452, पशुपालन विभाग को 11000 सहकारिता विभाग को 5890, उद्योग विभाग को 19,539, ऊर्जा विभाग को 8400, माध्यमिक शिक्षा को 9145 बेसिक शिक्षा 12414 प्रावधिक शिक्षा को 7964 उच्च शिक्षा को 24,315, श्रम विभाग को 2300, स्वास्थ्य विभाग को 27374 परिवहन विभाग को 2200 रेलवे विभाग को 19,000, उद्यान विभाग को 1,21,000, गृह विभाग को 10800 रक्षा विभाग को 5000 टोटल लक्ष्य 24,54,507 है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जो टारगेट दिये गये उसके सापेक्ष कार्य करें। क्रोस चेकिंग के नोडल अधिकारी बनाये जायें।
सभी विभाग ससमय पौधों का उठान कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए हमें जगह जगह पेड़ पोधे लगाने की आवश्यकता है।
आगामी 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।-जिलाधिकारी
पौधे रोपित करने के पश्चात जियो टैगिंग एवं निर्धारित ऐप पर उनकी फील्डिंग करना भी सुनिश्चित करें।-जिलाधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी कार्य बना ले जिससे अगर मनरेगा के तहत मैनपॉवर व फंड मिल सके।
जनपद में गंगा नदी पर चल रही परियोजना की समीक्षा एवं बूढी गंगा की स्वच्छता और जल प्रवाह को लेकर की समीक्षा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, जिला परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीएसओ, गोरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, राधाकृष्ण दीक्षित, सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरीय मौजूद रहे।