बहजोई – ए के हेल्पिंग सोसाइटी की निस्वार्थ एम्बुलेंस सेवा का जिला अधिकारी राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने फीता काटकर शुभारंभ किया|
ए के हेल्पिंग सोसाइटी समाज के हित के कार्यों में बढ़कर का हिस्सा लेती है| पूर्व माह में चलि संस्था द्वारा निस्वार्थ कंप्यूटर क्लास के कुछ छात्राओं से भी डीएम व एसपी ने आज के विशेष दिन यानी स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के दिन के समबन्ध में बच्चों से वार्ता कर , उनके द्वारा लिखे गए निबंध को भी अपने कार्यालय में लगवाने का आश्वासन दिया| एसपी कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा संस्था की निस्वार्थ एम्बुलेंस सेवा की सराहना कर उनको भविष्य में इसी प्रकार समाजसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया| संस्था द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य सराहनीय हैं|
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमन खुराना ने निस्वार्थ एंबुलेंस सेवा शुरू कर एक नई पहल शुरू की है इससे चंदौसी क्षेत्र के 10 किलोमीटर क्षेत्र में होने वाले एक्सीडेंट केस व डिलीवरी के केस में लोगों को मात्र 150₹ में सुविधा मिलेगी| एंबुलेंस के नंबर पर संपर्क करने पर यह सेवा तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी| वहीं डीएम डाॅ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि असली समाज सेवा वही है जो बिना किसी स्वार्थ भाव के की जाए और संबंधित को उसका पूरा लाभ मिले। ए के हेल्पिंग सोसाइटी के कार्य की डीएम ने भी सराहना की कहा कि इस तरह के कार्य करने से अन्य लोगों में भी समाज सेवा का भाव उत्पन्न होता है उन्होंने कहा कि समाज में आम जन के हित के कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए| संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमन खुराना ने बताया कि अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है तो एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर की भी व्यवस्था है और उसका भी कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा| इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एआरटीओ पीoके सरोज, एसीएमओ डॉक्टर पंकज बिश्नोई , प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार, यातायात प्रभारी अनुज मलिक आदि रहे|