खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कसगंज के नगर पालिका गंजडुंडवारा से है जहाँ नगर पालिका गंजडुंडवारा में विकास कार्यों को अनदेखा किया जा रहा हे जहाँ पूर्व कार्यकाल में स्टेट बैंक रोड तो बन गया वहीं फुटपाथ गड्ढों में तब्दील हो कर रह गया नगर के फुटपाथ अभी भी नहीं बन पाये हैं । ऐसे में नगरपालिका का व्यवहार दौहरा ही नजर आता है। हमारे संवाददाता को नवनिर्वाचित सभासद ने बताया कि पूर्व के कार्यकाल में भी नगर पालिका ने वार्ड 14 मूलचंद की कोई सुध नहीं ली थी। लगभग 17 वर्षों से नहीं बनी हे पीचिया वाली गली । गड्ढों से भरपूर हो गई हे। वार्ड की नालियां तो टूटी फूटी हैं ही सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। फुटपाथ तो सड़क से एक एक फुट गहरा हो गया है। ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी पालिका कर्मियों को नहीं है वार्ड सभाषद का कहना है कि टूटी सड़क की तो कई बार नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को मौखिक एवं लिखित रूप से सही कराने को कहा गया है।
वार्ड की नालियां टूटी फूटी हैं
सभासद का कहना है कि अधिशासी अधिकारी कहते हैं कि पैसा नही है पैसा आने पर कार्य कराया जाएगा । कई बार फीता डालकर नापा जा चुका हे टूटी सड़क को सभासद का कहना है प्रथम वर्ष समाप्त होने के बाद दूसरा वर्ष चालू हो गया क्या अभी तक ग्रान्ट ही नहीं आयी है ये सब अधिशाषी अधिकारी की बहाने हैं वे कार्यों की टालमटोली कर रहे हैं। अधिशासी अधिकारी के इसी रवैये को लेकर नगर पालिका के 11 सभाषदों ने बोर्ड मीटिंग का वहिष्कार भी किया था। परन्तु पालिका के अधिकारी दौहरे रवैये को अपनाये हुए हैं।
नालियां टूटी हुई हैं सड़कों में गड्डे हो गए हैं लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है कई बार लोग चोटिल हो जाते हैं ।
फाइल फोटो पिछले वर्ष बरसात के समय का हाल
बरसात का समय नजदीक आ गया है वार्ड में पानी भर जाता है सड़क टूटी होने के कारण निकलने में काफी परेशानी होती है। घंटो भरा हुआ पानी सड़क से कम नहीं होता है नगर पालिका के अधिशाषी बात को घुमा रहे हैं उन्होंने अब तक इस बार्ड में पब्लिक की समस्याओं को निजात के लिए कोई काम नहीं किये हैं।
आज एक दुकानदार दुवारा अपने प्रतिष्ठान के आगे का फुटपाथ अपने पास से सही कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दुकानदार वीडिओ वायरल करते हुए पालिका को खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं।
इधर हमारे संवाददाता ने जब अधिशाषी अधिकारी से सम्पर्क किया तो अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि ग्रांट आने पर कार्य कराए जाते हैं ऐसे में सभी वार्डों में काम हो पाना सम्भव नहीं है वार्ड 14 के बारे में पूछने पर अधिशाषी अधिकारी अन्य वार्डों के बारे में बात करते नजर आए।