Skip to main content

जिला निर्वाचन अधिकारी कासगंज / जिलाधिकारी कासगंज द्वारा हस्ताक्षर किया सर्टिफिकेट ईमेल आई. डी. पर पहुंचेगा।

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिनाँक- 03/05/2024 को श्रीगणेश इंटर कॉलेज, कासगंज में स्वीप के अंतर्गत चल रहे नैतिक मतदान का संकल्प प्रमाण पत्र पोर्टल लांच करने के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री सचिन द्वारा किया गया और मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने नैतिक मतदान का संकल्प लेने वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण किये । इसके साथ ही उपस्थित सभी अतिथिगणों एवं मतदाताओं को मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने इस पोर्टल के बारे में बताया कि ज्यादा से ज्यादा नैतिक मतदान की शपथ लेकर ई-शपथ पत्र का हिस्सा बने और सफल चुनाव के लिए सभी को जागरूक करें । कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के अतिरिक्त डी डी ओ, कासगंज- श्री संजय कुमार, सहायक नोडल ऑफिसर स्वीप (जिला विद्यालय निरीक्षक)- श्री प्रदीप कुमार मौर्य , समन्वयक साइंस क्लब- श्री जयंत गुप्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनजेर-श्री अंसुल माहेश्वरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । kasganj.electionutsav.com पर जाकर नैतिक मतदान की शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर फॉर्म में भरना होता हैं । आवेदक पोर्टल पर जाकर नैतिक मतदान की शपथ लेगा और ऑनलाइन फॉर्म भरेगा । जिसमे उसे नाम, मोबाइल, ई मेल भरने के कुछ मिनट बाद ही प्रमाण पत्र आपकी दर्ज की हुई ईमेल आईडी पर पहुंच जाता हैं ।