ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के सबसे अधिक निस्तारण के साथ ही जनपद कासगंज प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं में अव्वल रहा है। ज़िलाधिकारी सुधा वर्मा व अपर ज़िलाधिकारी डॉ. वैभव शर्मा के नेतृत्व में कासगंज ने बाजी मारी है । ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कासगंज अंसुल माहेश्वरी ने बताया ई- डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं। जनसामान्य के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी एवं समीक्षा की जाती है।
कासगंज में जनवरी, 2024 में कुल 41695 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 41499 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है। शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 99.53 फीसदी निस्तारण के साथ जनपद कासगंज प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
जिले का प्रथम स्थान आने पर ज़िलाधिकारी सुधा वर्मा व अपर ज़िलाधिकारी डॉ. वैभव शर्मा ने ऑनलाइन निस्तारण के काम में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया है तथा शुभकामनाएं देते हुए लगातार इसी तरह काम करने हेतु प्रेरित किया है ।