Skip to main content

कासगंज: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने विधानसभा क्षेत्र पटियाली के नगर गंजडुण्डवारा में स्थित अमीर खुसरों स्कूल एवं हरनारायण इंटर कालेज मतदान केन्द्रों पर जाकर वहां के समस्त संवेदनशील पोलिंग बूथों का गहन निरीक्षण किया।
         जिलाधिकारी ने संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुये स्थिति का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढग से सम्पन्न कराने के लिये सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें। समस्त पोलिंग बूथों पर आवश्यक फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, मतदाताओं के आने जाने का रास्ता, रैम्प सहित पोलिंग पार्टियों के ठहरने एवं मतदाताओं के लिये मानकों के अनुसार सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को शीघ्रता से पूरा कर लिया जाये।
         जिलाधिकारी ने बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं, पोलिंग बूथों तक आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने और मतदान कराने की व्यवस्था, मतदान दिवस पर मतदाताओं को वोट डालने, मतदान कार्मिकों के बैठने, मतपेटिकायें रखने, रूटचार्ट तथा क्षेत्र की संवेदनशीलता का भी मौके पर जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि यदि कहीं कोई व्यवस्थायें अधूरी हैं तो समय से पूर्ण कर ली जायें। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर पैनी नजर रखी जाये।