नगरपालिकापरिषद गंजडूण्डवारा में चल रहा कम्बल वितरण कार्यक्रम अचानक आज 1 बजे बन्द कर दिया गया जिसकी कोई सूचना चस्पा नहीं की गई थी। दिनभर अपनी पर्ची लाकर लोटते रहे नगरपालिका से लोग
जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को कम्बल वितरण कार्यक्रम की सूचना के साथ वार्ड सभासदों को
को 40 पर्ची दी गई थी सभी सभासदों ने 40 पर्ची की संख्या वार्ड के संख्या के अनुसार बहुत कम है की बात चेयरमैन साहब से कही तब चेयरमेन साहब ने पर्ची बढ़ाने का आश्वासन देते हुए 18 जनवरी शाम को सभासदों को पर्ची भेजी जिसका वितरण सभासदों ने अपने अपने वार्ड में कर दिया कम्बल वितरण 20 जनवरी को होना था । 20 जनवरी को कम्बल वितरण होते समय कम्बल खत्म हो गए। उसके बाद लोगों से अगले दिन 11 बजे वितरण होने की बात पालिकाकर्मियों दुवारा कही सभी भीड़ वापस चली गई 21 जनवरी को कर्यक्रम फिर शुरू हुआ। लोगों को कम्बल वितरण हो रहे थे परंतु अचानक कम्बल वितरण कार्यक्रम फिर से दोपहर 1 बजे बन्द कर दिया गया
शाम तक इस कड़ड़ाती ठंड में लोग आते रहे ये सोच कर के कल खत्म हो गये थे आज मिल जाएगा। कर्मचारियों से जानकारी हुई तब मालूम हुआ कि चेयरमैन प्रतिनिधि अचानक कमरे में ताला लगा कर चले गए हें।
कर्मचारियों ने बताया कि 23 जनवरी को कम्बल वितरण फिर होगा। परन्तु ऐसी कोई सूचना चस्पा नहीं की गई इस तरह से नगरपालिका लोगों का शोषण कर रही है गरीब व्यक्ति अपनी पर्ची होने के बावजूद कम्बल प्राप्त नहीं कर पा रहे अपनी पर्ची ले कर नगरपालिका आ कर भी वापस जाते रहे इस सर्दी के मौसम में व्यक्ति अपने घर से निकलने में कतरा रहा है वहीं अगर कोई आस उसको नगर पालिका तक खींच कर ला रही वो यही आस थी कि उसको कम्बल मिलेगा परन्तु नगर पालिका का ये रवैया नागरिकों की प्रति अच्छा नहीं।अचानक से बंद कार्यक्रम की वजह से अब वो फिर 23 जनवरी को अपना काम छोड़ेंगे और फिर से लाइन में लगेंगे।