Skip to main content

कसगंज: जनपद में दर्जनों स्विंगपुल संचालित हैं जिनका आज तक कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और सभी स्विंगपुल के मालिक व्यवसायिक रूप से स्विंगपुलों का संचालन कर रहे हैं। कासगंज जनपद के रुद्राक्ष सभागार में हुई एक बैठक में स्विमिंग पूल को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

जनपद के स्विमिंग पूल के संचालक ट्रेनर रस्सा और ट्यूब आदि की सुरक्षा व्यवस्था अवश्य करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

स्विमिंग पूल में लाइफगार्ड और लड़कियों के लिए महिला कोच/टीचर भी होना चाहिए।

बिना पंजीकरण के कोई भी स्विमिंग पूल संचालित न किया जाए अगर बिना अनुमति संचालित पाया गया तो कठोरात्मक कार्रवाई की जाएगी।