Skip to main content

कसगंज: सोरों- अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 12.04.2025 को दहेज हत्या से सम्बन्धित थाना सोरों पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित महिला सहित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
• वालिस्टर पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम तुमरिया थाना सोरों जनपद कासगंज
• सतीश पुत्र वालिस्टर निवासी उपरोक्त
• गुड्डो देवी पत्नी वालिस्टर निवासी उपरोक्त