Skip to main content

कासगंज : आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाने हेतु विकासखंड सोरों एवं कासगंज से संबंधित बैठक रुद्राक्ष सभागार में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जनपद में लगभग 34 हजार फैमिली आईडी अभी नहीं बनी हें-अपर जिलाधिकारी।


इस बैठक में 180 जन सेवा केंद्र संचालक उपस्थित हुए इसके साथ-साथ उप कृषि निदेशक कासगंज एवं जन सेवा केंद्र जिला मैनेजर श्री सोमेंद्र सिंह उपस्थित रहे इस बैठक में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित होने वाली सभी प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं जन सेवा केंद्र संचालकों को संदेश दिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करना सुनिश्चित करें दिन और रात्रि में काम से कम प्रति जन सेवा केंद्र को 50 फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए जिनको सभी संचालकों ने करने हेतु सहमत भी कराई गई इसके अतिरिक्त फैमिली आईडी को भी करने की चर्चा की गई इसके बारे में बताया गया कि जिन ग्रामीण किसानों को राशन उपलब्ध हो रहा है उनकी फैमिली आईडी बनी हुई है इसके अतिरिक्त जिनको राशन नहीं मिला उनकी फैमिली आईडी को बनाया जाना है।

जनसेवा केन्द्र संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते अपर जिलाधिकारी।


जनपद में लगभग 34 हजार फैमिली आईडी अभी नहीं बनी हुई है इस को बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए साथ ही पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के मृतक आश्रितों की जो जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है उस पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें एक परिवार के किसी एक सदस्य को पति-पत्नी और बच्चों में से किसी एक सदस्य को ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि प्राप्त होगी चाहे जमीन घर के सभी सदस्यों पर हो यह ध्यान रखा जाए की एक परिवार को एक पंजीकरण में विशेष ध्यान सावधानी बरतने के लिए बोला गया और केंद्र की खतौनी पर मोहर भी अंकित की जाए जिससे किसी भी दशा में कोई गलत पंजीकरण न किए जाएं जिससे कि किसानों को बाद में परेशानी का सामना करना पड़े क्योंकि फिजिकल वेरिफिकेशन द्वारा ऐसे केसों को डिलीट करदिया जाता है।