Skip to main content

कसगंज: जनपद कसगंज के रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साप्ताहिक परेड का मानप्रणाम स्वीकार किया गया तथा परेड का निरीक्षण कर पुलिकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गई, साथ ही पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी ।        


          तत्पश्चात महोदया द्वारा क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, यूपी-112 पीआरवी, भोजनालय, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया । यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि का निरीक्षण कर उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए । विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने एवं बेहतर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/सहावर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कासगंज एवं अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहें ।

Leave a Reply