कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं 50 लाख के ऊपर लागत की निर्माणाधीन/पूर्ण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति एवं पूर्ण परियोजनाओं के हस्तगन की स्थिति की समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी -सी,डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को कम रैंक में निर्देशित किया और अच्छी रैंक लाने के दिये निर्देश।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य, निर्माण सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी अनेक पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर विनोद जोशी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।