Skip to main content
       कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.10.2024 को आगरा जोन आगरा की प्रथम अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन जनपद कासगंज पुलिस द्वारा राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम सोरों, कासगंज में हुआ शुभारम्भ। मुख्य अतिथि श्रीमती मेधा रूपम जिलाधिकारी कासगंज द्वारा गुब्बारे उड़ाकर एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर खिलाड़ियों को दी शुभकामानायें ।


       प्रतियोगिता में जनपद आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा एवं कासगंज समेत आगरा जोन, आगरा की कुल 08 जनपदों की पुलिस (पुरुष/महिला) टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
        उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता दिनांक 16.10.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 18.10.2024 को समाप्त होगी। आज कबड्डी का उद्घाटन मैच जनपद कासगंज एवं अलीगढ़ की महिला टीमों के मध्य संपन्न हुआ, जिसमें कासगंज की महिला टीम द्वारा 81-38 के भारी अन्तर से अलीगढ़ की टीम को पराजित कर जीत दर्ज की। कबड्डी का दूसरा मैच पुरूष वर्ग जनपद अलीगढ एवं मैनुपरी के मध्य हुआ, जिसमें जनपद मैनपुरी की टीम द्वारा 40-37 के अन्तर से जीत दर्ज की गयी एवं तीसरा कबड्डी का मैच पुरूष वर्ग में जनपद एटा एवं हाथरस के मध्य हुआ, जिसमें जनपद एटा की टीम द्वारा 52-47 के अन्तर से जीत दर्ज की गयी है। 
        

प्रतियोगिता के अंत में बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होने वाले खिलाड़ियों की संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 22.10.24 को 04वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु रवाना किया जायेगा।
आयोजन के दौरान श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज, श्री राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक, सुश्री शाहिदा नसरीन क्षेत्राधिकारी लाइन्स, सुश्री ऑचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर एवं श्री रविन्द्र कुमार मलिक प्रतिसार निरीक्षक पु०ला० कासगंज, निर्णायक मण्डल में राजेन्द्र सिंह, अजय यादव, मुकेश राजपूत, दीनदयाल सिंह, यादराम, नीलेश चौहान, देवेन्द्र कुमार, भरतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।