कासगंज: हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा श्री रामलीला महोत्सव गंजडुंडवारा नगर में शनिवार को हर नारायण इंटर कालेज के मैदान में लोग मेले का आनंद ले रहे थे सुबह से ही तरह तरह के व्यंजनों के ठेले लगे हुये थे। दूर दराज गावों से आए लोग मेले का आनंद लेते दिख रहे थे। गंजडुंडवारा नगर में बहुत ही धूम धाम से श्री रामलीला महोत्सव मनाया जाता है। आज शनिवार को प्रभु श्री राम और रावण का घमासान युद्ध हुआ प्रभु श्री राम ने अपने वाण से रावण का वध किया । रावण के वध के साथ ही जय श्री राम के नारे के साथ वातावरण गूंज उठा। वही श्री राम ने एक तीर रावण और कुंभकरण के पुतले को मारा और रावण कुंभकरण का पुतला धू धू कर जलने लगा।
पुतला दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग पुतले के चारों ओर खड़े नजर आए तो वही मेला मैदान में पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। नगर में याता यात की व्यवस्था भी दुरुस्त देखने को मिली। रावण दहन के बाद नगर में प्रभु श्री राम का विजय रथ निकाला गया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता, महामंत्री अंकित चौहान,प्रभात गुप्ता,भाजपा नगरअध्यक्ष रवि शाक्य सभाषद,रिंकू मेम्बर सहित कमेटी के सभी सदस्य व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में शनिवार को सोरों मेला मैदान में हुआ रावण का दहन।
कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में शनिवार को सोरों मेला मैदान में सुलोचना सती की कथा का मंचन किया गया इसके उपरांत प्रभु श्री राम और रावण का घमासान युद्ध हुआ प्रभु श्री राम ने अपने वाण से रावण का वध किया । रावण के वध के साथ ही जय श्री राम के नारे लगे। वही श्री राम ने दूसरा तीर रावण और कुंभकरण के पुतले को मारा और रावण कुंभकरण का पुतला धू धू कर जलने लगा । पुतला दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग पुतले के चारों ओर खड़े नजर आए तो वही मेला मैदान में पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी, एस एस आई विकास शर्मा अपने पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में दिखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामेश्वर दयाल महेरे रहे। इस अवसर पर श्री गोस्वामी तुलसीदास रामलीला समिति के अध्यक्ष नितेश मेधावी, मोहित तिवारी, अंशुल दुवे, आकाश तिवारी, श्याम काका,मनीष शर्मा, रामावतार दौनेरिया, प्रवीण गुप्ता हीरा, श्याम सुंदर तिवारी, ललित मोहन तिवारी, टिन्ना पचौरी, राजू तिवारी रेडी, किशन पचौरी, पंडित शशि धर शास्त्री, प्रग्येश द्विवेदी, दीपक बोहरे, रोहित मिश्रा, राजू दुवे, राम गोविंद महेरे, आकाश महेरे, आशुतोष तिवारी,जगदीश महेरे,,सार्थक मिश्रा, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।