कासगंज:ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के सबसे अधिक निस्तारण के साथ ही जनपद कासगंज प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं में अव्वल रहा है। ज़िलाधिकारी मेधा रूपम व अपर ज़िलाधिकारी राकेश कुमार पटेल के नेतृत्व में कासगंज ने बाजी मारी है। ई- डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं। जनसामान्य के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी एवं समीक्षा की जाती है।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कासगंज अंसुल माहेश्वरी ने बताया कि कासगंज में सितम्बर 2024 में कुल 26596 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 26271 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है। शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 98.78 फीसद निस्तारण के साथ जनपद कासगंज को प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
जिले का प्रथम स्थान आने पर ज़िलाधिकारी मेधा रूपम व अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने ऑनलाइन निस्तारण के काम में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया है तथा शुभकामनाएं देते हुए लगातार इसी तरह काम करने हेतु प्रेरित किया है ।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंसुल माहेश्वरी ने बताया कि आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा लगातार की जाती है जिससे आवेदनों के निस्तारण में प्रक्रियात्मक विलम्ब न हो। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की ऑनलाइन आवेदन सेवाएं जन सेवा केंद्र के माध्यम से हो रही है इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक जन सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है जनसेवा केंद्रों के अतिरिक्त आम जनता ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।