गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत जिला समन्वयक को डिवाईस (स्मार्ट फोन/टैबलेट) वितरित करने की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि जनपद में आगामी सप्ताह में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत डिवाईस (स्मार्ट फोन/टैबलेट) का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस वितरण कार्यक्रम में सभी संस्थाओं की सहभागिता अनिवार्य है। आज की बैठक में समीक्षा से स्पष्ट हुआ कि जनपद के शैक्षणिक संस्थान M.M.H. COLLEGE, KIET GROUP OF INSTITUTIONS(KRISHNA INSTT. OF ENGG.& TECHNOLOGY), ABES ENGG.COLLEGE & ABES INSTITUTE OF TECHNOLOGY, GHAZIABAD
द्वारा वितरण में लापरवाही बरती जा रही है, जो उचित नहीं है। जनपद की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि आपकी संस्था को जितनी डिवाईस प्रदान की गई है उन सभी प्रशिक्षणार्थियों को वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराना है। जनपद की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि डिजिशक्ति पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रशिक्षणार्थियों की संख्या के सापेक्ष शतप्रतिशत छात्रों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के सम्बंध में अनिवार्य रूप से अवगत कराये।
बैठक में जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक (यू0पी0एस0डी0एम0)/प्रधानाचार्य नोडल आई0टी0आई0 उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद, एम0आई0एस0 मैनेजर, डी0पी0एम0 एवं डाटा आॅपरेटर एवं जनपद के शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।