Skip to main content

कासगंज: आज अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट रुद्राक्ष सभागार में एन0एच0 530बी के भूमि प्रतिकर हेतु प्राप्त व अप्राप्त पत्रावलियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा किसानों को किसी प्रकार की अगर कोई समस्या एवं शिकायत है तो संबंधित लेखपाल उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लायें और शिकायतों का निस्तारण करायें शासन के निर्देश है जल्द से जल्द से जमीन का कार्य पूर्ण कराया जाये इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट रुद्राक्ष सभागार में एन0एच0 530बी के भूमि प्रतिकर हेतु प्राप्त व अप्राप्त पत्रावलियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

संबन्धित लेखपालों को दिये निर्देश देते हुये कहा की अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें।


उन्होंने कहा है कि हर सप्ताह में कार्य योजनाओं को लेकर एन0एच 530बी की बैठक की जायेगी। प्रगति में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश।

किसी प्रकार की समस्या है तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें-अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल

एन0एच0 530बी बरेली-मथुरा राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था । इसे पहले बदायूँ से मथुरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 530 के नाम से जाना जाता था। जब राष्ट्रीय राजमार्ग को बरेली में जोड़ा गया तो इसका नाम बदलकर 530-बी कर दिया गया।
बैठक के इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासगंज, तहसीलदार कासगंज, एन0एच0 530 से सम्बंधित अधिकारी एवं लेखपाल उपस्थित रहे।