वृक्षारोपण महा अभियान 2024 एक पेड़ मां के नाम में जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक व शासन से नामित नोडल अधिकारी श्रीमती के० धनलक्ष्मी सचिव मानवाधिकार आयोग उ0प्र0 ने तहसील कासगंज क्षेत्र के राजकीय पालीटेक्निक सोरों में वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण कर जनसामान्य को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का दिया सन्देश ।
प्रदेश में 36 करोड़ 50 लाख वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष जनपद कासगंज में 24 लाख 54 हजार पौधरोपण का लक्ष्य’ पूर्ण किया गया है।
वृह्द पौधारोपण अभियान के तहत जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में ग्राम तथा नगर पालिका क्षेत्र में भी पोधारोपण किया जा रहा है व स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं में पौधे लगवाए गए हैं। शासन ने नामित नोडिल अधिकारी एवं सचिव मानवाधिकार आयोग के. धनलक्ष्मी, डीएम मेधा रूपम ने जन सामान्य से पौध लगाने के लिए अपील की।
मा.प्रधानमंत्री मा. मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाई गई थीम एक पेड़ मां के नाम महा अभियान वृक्षारोपण 2024 आज सफल हो रहा – – मा प्रभारी मंत्री
वृक्षारोपण के संबंध में प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए उनका पालन अवश्य कराया जाएगा – जिलाधिकारी
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने वृक्षारोपण महाभियान के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में 36 करोड़ 50 लाख वृक्षारोपण के सापेक्ष जनपद में 24 लाख 54 हजार से वृक्षारोपण कराया जा रहा है । पौधों को लगाने के साथ ही पूरी जिम्मेदारी के साथ पौधों को बचाने पर भी पूरा ध्यान दिया जाये।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान यह एक सुंदर कार्य एवं प्राकृतिक को बढ़ावा प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाना है- – – विधान परिषद सदस्य
जनपद कासगंज में जिला स्तर के साथ ही समस्त तहसील व विकास खण्ड क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों, स्कूल, कालेजों, शिक्षण संस्थानों सहित समस्त क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों तथा ग्रामवासियों द्वारा वृह्द स्तर पर पौधे लगाये गये। वृह्द वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में ग्राम तथा नगर पालिका क्षेत्र में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है व स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं में पौधे लगवाये गये हैं।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराकर लगाये गये सभी पौधों का संरक्षण कराना सुनिश्चित करें। पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही साथ रोपित पौधों को जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, इसका सभी विभाग जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।
इस अवसर पर कासगंज चेयरमैन मीना माहेश्वरी, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ सुन्दरेशा, डीपीआरओ, बीएसए एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास खण्ड गंजडुंडवारा परिसर में किया गया पौधारोपण
विकास खण्ड गंजडुंडवारा परिसर में खण्ड विकास अधिकारी श्रेति गर्ग, सुधीर गुप्ता सहायक विकास अधिकारी (पं0),हरिश्चन्द्र सहायक विकास अधिकारी(ISB),असद राना (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर),शादाब हुसैन रोज़गार सेवक,शैलेश गुप्ता,मयंक वार्ष्णेय एवं समस्त स्टाफ के द्वारा पौधारोपण किया गया