आज सोमवार पीस कमेटी की बैठक रुद्राक्ष सभागार क्लेक्ट्रेट कासगंज में सम्पन्न हुई।
बैठक आगामी त्योहारों ईद उल अज़हा और गंगा दशहरा को लेकर हुई बैठक में डीएम एवं एसपी द्वारा बैठक में ईद उल अज़हा पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कुर्बानी को खुली जगाहो पर जो प्रतिबंधित हें कुर्बानी न करने के निर्देश दिये। और जिन प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर प्र्तिबन्ध है उनकी कुर्बानी न करने के भी निर्देश दिये।
डीएम ने ईद उल अजहा, गंगा दशहरा के पर्व के दृष्टिगत जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों ,अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, नगर निकायों के अधिकारियों को साफ-सफाई कराने और पानी की सप्लाई त्योहार के दिन पूरे दिन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हुड़दंग या झूठी अफवाहें फैलाने वालों व अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि त्यौहारों को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। त्योहार के दौरान हुड़दंग करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में सीडीओ सचिन, एएसपी राजेश कुमार भारती सहित सभी एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं जिले भर से आए जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।