Skip to main content

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विकास भवन के प्रांगण में माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह के आगमन पर उन्हें गॉड ऑफ ऑनर से सम्मानित करते हुए सलामी दी गयी। सभागार में जिलाधिकार श्री राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पौधा भेट कर माननीय मंत्री जी को सम्मानित किया।


कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाइव प्रसारण देखा गया। लाइव प्रसारण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने कन्याओं से अपनी कलाई पर राखियां बंधवाई और कन्याओं को उपहार भेंट किये। मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने निराश्रित महिलाओं के लिए 150 करोड़ की धनराशि डालने के लिए बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाऐं दी और कहा कि ग्रामीण और सिटी बसों में रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं का किराया नहीं लगेगा। साथ ही उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना में अभी 15 हजार की धनराशि दी जाती है जो 2024—25 में 25 हजार कर दी जायेगी। यह सरकार की तरफ से सभी बहनों को तोहफा है। मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं से सम्बंधित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के अंत में माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री जरनल ​वी.के.सिंह, जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक और डीसीपी श्री निपुण अग्रवाल को उपस्थित कन्याओं के द्वारा राखी बांधी गयी। माननीय मंत्री जी ने सभी कन्याओं को उपहार भेंट करते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सर्टिफिकेट प्रदान किये।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, परियोजना अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी ओएईोरयोग इन्र कटताब योगेन्द्र प्रताप​ सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण सहित महिलाऐं और कन्यायें उपस्थित ​थी।